नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 थाना क्षेत्र में रहने वाली पश्चिम बंगाल की महिला को युवक से दोस्ती तोड़ना भारी पड़ गया। आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सेक्टर-93 स्थित गांव में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। पत्नी की पूर्व में युवक अनस खान से दोस्ती थी। दोनों वीडियो कॉल पर बात करते थे। शुरू में उनको इसकी जानकारी नहीं थी। जब जानकारी हुई तो उन्होंने पत्नी को समझाया, तब जाकर दोनों के बीच बातचीत बंद हुई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 13 नवंबर को पत्नी को पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में बैठाया। उसके कुछ देर बाद ही पत्नी ने फोन करके बताया कि अनस उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल म...