मैनपुरी, नवम्बर 26 -- कस्बा के मोहल्ला बाग वृंदावन निवासी देवेंद्री पुत्री बसंत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने पिता के साथ रहती है। उसके पति के दोस्त सत्येंद्र उर्फ ललित पुत्र राजकुमार निवासी दबोरा थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ का उसके घर आना जाना है। सत्येंद्र ने किसी समय कपड़े बदलते हुए उसके अश्लील फोटो खींच लिए। यह फोटो सत्येंद्र ने अपनी पत्नी रीना की इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। इससे उसकी छवि खराब हो रही है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वायरल किए गए फोटो डिलीट कराई जाए। घटना की तैयारी पर पुलिस ने आरोपी सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...