संभल, फरवरी 2 -- महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और महिला के पति को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी संजू यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के पति ने आरोपी से उक्त फोटो हटाने की बात की थी, इसके बाद संजू यादव ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया और महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। यह घटनाक्रम सामने आने के बाद, पीड़िता ने जुनावई थाना में शिकायत की थी, लेकिन जब मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद शनिवार को आरोपी के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने, गाली गलौज, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ग...