जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। डिस्ट्रिक हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत मोदनगंज प्रखंड के चरुई आंगनवाड़ी केंद्र पर महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी ने की। इस दौरान प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, डिस्ट्रिक हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कानून, महिला हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दी गई। जानकारी प्रदान करने का कार्य मिशन शक्ति हब के जेंडर स्पेशलिस्ट शैलेश कुमार एवं केस वर्कर अंजुषा कुमारी द्वारा किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिका...