चतरा, जुलाई 10 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत भवन परिसर में महिला कृषकों के बीच मक्का एवं मड़ुआ बीज का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) झारखण्ड सरकार द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत खरीफ़ बीज वितरण के तहत वर्ष 2025- 26 अंतर्गत सिंघानी पंचायत भवन परिसर में सिंघानी मुखिया राधिका देवी के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों महिला कृषकों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया। वहीं बुधवार को बीटीएम मुकेश कुमार के नेतृत्व में पत्थलगड्डा प्रखंड के दर्जनों कृषकों के बीच बुधवार को मड़ुआ बीज का वितरण किया। इस मौके पर कृषक मित्र प्रकाश राणा, भीम दांगी सहित प्रखण्ड क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...