गोड्डा, अक्टूबर 8 -- गोड्डा। जिला कुश्ती संघ के द्वारा मंगलवार को स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में पंडित रंजीत झा 8वीं जिला महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि वूमेन आई टी आई की प्राध्यापिका तापसी विश्वास, स्व. झा के तृतीय सुपुत्र सर्वजीत झा, पुत्रवधु प्रो. डॉ. नूतन झा, कुमार दीपक, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, कुश्ती संघ के संरक्षक अमित राय, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह, सुभाष चंद्र दास, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा एवं पथरगामा की वार्डन क्रमशः स्नेहलता पाठक एवं संगीता कुमारी के अलावा कबड्डी र...