मुजफ्फरपुर, जून 29 -- सकरा। पैंतरापुर गांव में बरियारपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर अंजू देवी की हत्या मामले में नामजद ससुर मनोज राय, अमर राय व गोतनी पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि 22 मई 2025 को पुलिस ने अंजू देवी का शव घर से बरामद किया था। अंजू के भाई नवल किशोर राय ने ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें दहेज के लिए बहन की हत्या का आरोप लगाया था। कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...