हाथरस, जुलाई 11 -- हाथरस। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के नगला कली में हुई महिला की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया छुरा भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया। अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर निवासी राजू शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र की बेटी ने तीन वर्ष पूर्व जीतू उर्फ आदित्य पुत्र रामपाल निवासी नसरतपुर थाना कोतवाली कासगंज के साथ प्रेम विवाह किया था। जो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। जिसके बाद वह उसे छोड़ कर करन पुत्र लटूरी निवासी हसनपुर बारू थाना सादाबाद हाथरस के साथ रहने लगी थी। इस बात से नाराज जीतू उर्फ आदित्य ने चार जुलाई 2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पिता...