संभल, अप्रैल 13 -- सौंधन। कैला देवी थाना क्षेत्र के सेमला गांव में बीते दिनों पत्नी की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंकने के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के सेमला गांव निवासी रुकुम सिंह ने प्यार में बाधा बन रही पत्नी की हत्या कर शव गांव के ही नरेंद्र सिंह के खेत में फेंक दिया था। उसके बाद युवक ने कैला देवी थाने पहुंचकर स्वयं गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हत्या के 2 दिन बाद महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। सीओ संभल अनुज चौधरी के पूछताछ में पति पर शक हुआ तो उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। जहां पुरुष पूछताछ में हत्या करने की बात महिला के पति ने स्वीकार कर ली थी। युवक ने पुलिस को ब...