मेरठ, जून 12 -- मेरठ। सदर बाजार थानाक्षेत्र में खंडहर में महिला का रेप कर हत्या की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस ने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें एक संदिग्ध को ट्रेस किया है। सर्विलांस टीम भी घटनास्थल पर इस्तेमाल मोबाइल को लेकर जांच में जुटी है। गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम हो जाएगा, जिसके बाद मृत्यु का समय और कारण पता चलेगा। यह भी पता चलेगा कि क्या कत्ल करने से पहले रेप किया गया था? गांधीबाग के पास खंडहरनुमा बिल्डिंग में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह एक सैन्यकर्मी ने दुर्गंध आने पर पुलिस और आर्मी जवानों को सूचना दी थी। पुलिस फोर्स ने सर्च अभियान चलाया। खंडहर में महिला की लाश मिली। मृतका के सिर, चेहरे और गुप्तांग पर वार कर हत्या कर दी गई थी। मौके पर खून बिखरा पड़ा था। फोरे...