हरदोई, दिसम्बर 12 -- मल्लावां। ग्राम कमालपुर थाना कछौना निवासी जहीन की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बहन तहमीना खातून की हत्या के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जहीन ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसने बहन तहमीना की शादी मोहल्ला बड़ा दरवाजा दादा मियां मल्लावां निवासी मोहम्मद दानिश के साथ दान-दहेज देकर की थी। आरोप है कि विवाह के बाद से दानिश, उसके भाई नदीम, गुड़िया, सानू और फरहीन दहेज की मांग को लेकर तहमीना से मारपीट करते थे। इसकी शिकायत कई बार डायल 112 और महिला थाने में भी की गई थी। जहीन के मुताबिक, 11 दिसंबर की शाम करीब सात बजे तहमीना ने फोन कर बताया कि परिवारवालों ने उसे बुरी तरह पीटा है। जान से मारने की धमकी दी है। जब वह घर पहुंचा तो तहमीना मृत अवस्था में मिली, जबकि आरोपी घर से फरार थे। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों...