अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर थाना क्षेत्र में तीन साल पहले महिला की हत्या के मामले में बुधवार को एडीजे छह नवल किशोर सिंह की अदालत ने पति व दो देवरों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तीनों दोषी सगे भाई हैं। इन पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें से आधी धनराशि मुकदमे के वादी को देने के आदेश दिए हैं। एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बंधल कुतुबपुर निवासी लालाराम ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनकी बहन की शादी खैर क्षेत्र के गांव विशनपुरी की मढ़ैया निवासी जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी। ससुरालीजन लगातार उसे परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। ये बात खुद विनीता ने अपने घरवालों को बताई थी। 28 मई 2022 को सुबह 10 बजे उनकी बहन विनीता देवी पत्नी जितेंद्र कुमार...