मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- पारू। चोचाही छपरा गांव में शनिवार को दहेज की खातिर लक्ष्मी कुमारी की गला दबाकर हत्या में धरे गए तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपितों में पति अखिलेश कुमार राम, सास गायत्री देवी और जेठानी विभा देवी शामिल है। मामले को लेकर लक्ष्मी की मां फुला देवी ने दामाद सहित सात लोगों के खिलाफ पारू में थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...