लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- बच्चों के विवाद में महिला की हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी दो सगे भाइयों समेत तीन को दोषी करार दिया है। मोहम्मदी वाह्य न्यायालय (आउटलाइंग कोर्ट) के एडीजे अनिल कुमार राना ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषियों पर 12-12 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। तीनों दोषियों को जेल भेज दिया गया। एडीजीसी कपिल कुमार कटियार ने बताया कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के बगरेठी गांव के रहने वाले रनवीर सिंह का बेटा 30 अक्टूबर 2021 को गांव के स्कूल गया था। जहां उसका गांव के ही रहने वाले संदीप सिंह के बच्चों से विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर उसी दिन शाम को संदीप सिंह अपने भाई प्रदीप सिंह, पिता रामकुमार और शिवकुमार व कल्लू उर्फ स्वतंत्र कुमार के साथ रनवीर सिंह के घर गये। रनवीर सिंह व उसके बेटे ...