प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला के मौत पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के करमाइन गांव निवासी 35 वर्षीय माधुरी सरोज पत्नी सूरज सरोज की 26 जनवरी की रात करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम को भेजा और मामले में 27 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जांच के दौरान महिला की मौत में गांव के ही नितिन सरोज का नाम प्रकाश में आया जो घर छोड़कर फरार हो गया। उसी मामले में एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस टीम के साथ बुधवार को आरोपी नितिन सरोज को मुखबिर की सूचना पर राही ढाबा लालगंज रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिल...