मधुबनी, जुलाई 12 -- अंधराठाढी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की गंगद्वार पंचायत स्थित रजनपुरा पासवान बस्ती मे एक महिला की हत्या कर उसे फंदा से लटकाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रजनपुरा पासवान बस्ती की पुनीता देवी (35 ) को पति, देवर एवं सास ने मिलकर जान से मार कर फंदा पर लटका दिया था। सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मृतक महिला के पिता सुपौल जिला के मरौना थाना निवासी महादेव पासवान के लिखित आवेदन के आलोक मे मृतका की सास सुधारा देवी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता के द्वारा सास,पति एवं देवर पर दहेज के लिए दो लाख रुपये की मांग करने और इसके लिए लगातार प्रताडित करने आरोप लगाया है । ...