सासाराम, अप्रैल 25 -- नोखा, एक संवाददाता। नोखा थाना क्षेत्र के घुसिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित श्यामशान घाट के समीप बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल बोलेरो गाड़ी व दो मोबाइल को भी जब्त किया है। शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए सासाराम डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि मृतका के पेट में पांच माह का जुड़वा बच्चा भी था। महिला को उसके प्रेमी द्वारा गला दबाकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। उन्होने कहा कि पुलिस ने दो दिनों के अंदर उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपित प्रेमी समेत उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त बोलेरो भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुधवार ...