बांका, मई 26 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में शनिवार की रात अपराधियों द्वारा 40 वर्षीया कंचन देवी की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे हैं। हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद से मृतका के 17 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता पप्पू यादव एवं बड़े भाई दिलखुश कुमार सिकंदराबाद में मजदूरी करते हैं। घर मे सिर्फ दोनों मां-बेटी रहती थी। घटना के बाद से घर तथा आसपास सन्नाटा पसरा है। सूचना पाकर मृतका के पति एवं पुत्र हताश हैं। पिता पुत्र कल देर रात सिकंदराबाद से वापस अपने घर आएंगे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर आ गया।...