गाज़ियाबाद, जून 14 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना पुलिस ने महिला की हत्या कर शव सूटकेस में रखकर फेंकने के मामले में नाबालिग आरोपी को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। बेहटा नहर रोड पर शिव वाटिका कालोनी के सामने दस जून को दिल्ली करावल निवासी कविता का शव सूटकेस में मिला था। महिला की नौ जून को हत्या करने के बाद ससुर और देवर बाइक पर देर रात शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में रखकर ले जा रहे थे। शिव वाटिका कालोनी के सामने बाइक का संतुलन बिगड़ने से सूटकेस गिर गया था। जिसपर दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गये थे। दो दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर उसकी हत्या के आरोप में ससुर व दो देवर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में शुक्रवार को पति, सास व ननद को गिरफ्तार किया था। एक अन्य नाबालिग रिश्तेदार फरार था, जिसे पकड़कर पुलिस ने शनिवार को ...