पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला की हत्या के चौबीस घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकी है। जिससे मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि रोजा के कारण परिजनों की ओर से आवेदन देने में विलंब हुआ है। आवेदन दिया जा रहा है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। वैसे ससुराल वाले घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी। बता दें कि सहायक खजांची थाना के सज्जाद कॉलोनी में रविवार दोपहर को एक विवाहित महिला की हत्या कर दी गई थी। महिला के मायके वालो ने हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया था। परिजनों का कहना था कि दहेज के कारण महिला की हत्या हुई है। आरोप महिला के पति, सास, ससुर एवं देवर पर लगाए जा रहे हैं।

हिं...