बागपत, मई 19 -- नगर की नेहरू रोड पर शुक्रवार की देर शाम बेटों के साथ हो रही मारपीट में उन्हें बचाने आई महिला को हमलावरों ने धक्का दे दिया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। नगर की गुराना रोड पर रहने वाले दो भाई अमित व सुमित पुत्रगण ब्रहमपाल शुक्रवार की शाम जिम से वापस लौट रहे थे। नेहरू रोड पर करीब आधा दर्जन लोगों ने उनका रास्ता रोकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इस बात की जानकारी होने पर अमित व सुमित की मां ओमवीरी उर्फ राजवीरी अपने देवर हरबीर के साथ वहां पर पहुंची। बेटों के साथ मारपीट होती देख उनकी मां ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस पर हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धक्का दे दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने हरवीर के साथ भी मारपीट की तथा वहां से फरार हो गए...