भागलपुर, अगस्त 2 -- गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी में छेड़खानी के विरोध में मारी गई महिला के बच्चों पर परवरिश का संकट छा गया है। मृत महिला अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है। मृत महिला के पति की मौत कोरोना काल में ही हो गई थी। एक वृद्ध दादी के सहारे दोनों मासूम हैं। दोनों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उसके सामने भूखमरी की नौबत आ गई है। कोरोना में पति की मौत के बाद महिला मोनी देवी ने किसी तरह कर्ज लेकर छोटी सी दुकान खोलकर अपनी वृद्ध सास और बेटा-बेटी का परवरिश कर रही थी। बेटी उसके साथ रहती थी, जबकि बेटा ननिहाल में रहता था। पुलिस खुश, लेकिन लोगों में डर का माहौल घटना के बाद गोपालपुर पुलिस हत्यारे को पकड़कर अपना पीठ थपथपा रही है। लेकिन गांव में घटना के बाद जो दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है, उससे लोग डरे सहमे हैं। खासकर महिलाए...