गिरडीह, अप्रैल 13 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के एक गांव में विधवा महिला को जान से मारने के प्रयास मामले में सास, ससुर समेत चार लोगों पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब हो कि गावां थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ उसके देवर के द्वारा जबरन यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया था। जिसमें महिला गर्भवती हो गई थी। बाद में जबरन उसका गर्भपात कराया गया। आरोप है कि बाद में महिला को जहर खिला दिया गया था। जब नहीं मरी तो गोली मारने की बात सामने आई थी। आनन फानन में महिला को बिहार के जमुई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में गावां थाना में पीड़िता की मां के द्वारा सास-ससुर और देवर समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच के लिए गावां थाना पुलिस ने शनिवार को घटन...