देवरिया, जून 25 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के रमपुरवा के समीप दवा कराकर लौट रही महिला को मारी गई गोली के मामले में पुलिस ने बेटी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला उपचार कराने के लिए चौराहे पर एक जून को गई थी। लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इस मामले में महिला के पति ने अपनी खुद की बेटी ममता यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने महिला की बेटी ममता यादव, गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी रमेश यादव, गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना के चौतिसा निवासी रा...