गिरडीह, नवम्बर 16 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में गुरुवार देर रात 52 वर्षीय शांति देवी की गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में शनिवार को मृतक के पुत्र रणधीर कुमार सिंह ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में धनवार थाना में सुसंगत धारों के साथ कांड संख्या 316/2025 दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। आवेदन में रणधीर ने पिता के द्वारा दिए गए बयान को अंकित करते हुए गांव के ही शंकर ओझा, राहुल ओझा, शंकर ओझा की पत्नी व कन्हैया ओझा नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया गया है कि मेरे पिताजी नये घर में रात को रहते थे तथा रोज की तरह मेरी मां शाम में खाना लेकर पिता के लिए नया घर जाया करती थी। जब मेरी मां गुरुवार रात ससमय खाना लेकर नहीं पहुंची तो मेरे पिता मोबाइल की लाइट से रास्ता देखने निकले। इस बीच ओझा प...