रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- लालपुर की बरौर नदी में बीते रविवार को मिली थी महिला की लाश पति ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए दी थी तहरीर किच्छा, संवाददाता। लालपुर की बरौर नदी में बीते रविवार को महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में राजमिस्त्री विष्णु रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज हत्या का खुलासा कर सकती है। सोमवार को अनीता के पति श्याम सुन्दर निवासी ग्राम ईशाखेड़ा थाना शाहवाद रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी अनीता ग्राम महाराजपुर लालपुर में विष्णु रस्तोगी नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी कर रही थी। बीती 15 अप्रैल को अनीता काम करने के लिये विष्णु रस्तोगी के पास गई थी। अनीता काम करने के बाद पर वापस नहीं आई। उसने ठेकेदार विष्णु रस्तोगी से बार-बार फोन करके पूछा, लेकिन वह टाल मटोल क...