शामली, जून 27 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उददा में विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। परिजनों का आरोप था कि महिला को जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस ने फिलहाल नाम जद दोनों आरोपी मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ाउद्दा निवासी बबलू पुत्र सतीश की लगभग 30 वर्षीय पत्नी सुवती की मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मामले में मृतका के भाई अमित उर्फ कल्लू पुत्र विलेन्द्र निवासी ग्राम सलेमपुर,जनपद मुजफ्फरनगर ने थाने में तहरीर देते हुई दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप है कि पति व सास अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए महिला पर लगातार बुलेट मोटरसाइकिल व नगद धनराश...