नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला सत्र न्यायालय ने महिला की हत्या के आरोपी सूरज सिंह यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल में आरोपी का नाम सामने आया था। दरअसल, 21 जून 2025 को सेक्टर-160 स्थित झट्टा गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत सिर पर चोट लगने से होना दर्शाया गया। इसके बाद 25 जुलाई 2025 को थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज हुआ और विवेचना शुरू हुई। मृतका का नाम निकिता शर्मा था। विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक आईडी की पड़ताल की। इसमें यह तथ्य सामने आया कि मृतका के मोबाइल नंबर पर आरोपी सूरज सिंह यादव के मोबाइल से 11 मई से 18 जून 2025 तक सौ से अधिक बार कॉल की गई थी। वहीं घटना वाले दिन 18 ...