नोएडा, मार्च 18 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता जिला न्यायालय ने महिला की हत्या के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। महिला पति की मौत के बाद आरोपी के साथ रह रही थी। दरअसल, नोएडा सेक्टर-42 की झुग्गी में 15 मई 2024 की रात शराब के नशे में गौतम और विनीता के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गौतम ने विनीता का गला दबाकर हत्या कर दी। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...