कौशाम्बी, मई 13 -- मंझनपुर कोतवाली के सोनारन का पुरवा में रविवार को मामूली बात पर बेटे ने मां की ईट मारकर हत्या कर दी थी। बहू से झगड़े के बाद घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा व बहू को मेडिकल कालेज से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय चालान कर दिया। सोनारन का पुरवा गांव की महरूननिशां का रविवार की शाम को बहू रुबीना बेगम पत्नी मो. जाहिद के साथ विवाद हो गया था। इसको लेकर दोनों में जमकर कहासुनी हुई थी। इसी बीच घर के अंदर बैठे बेटे मो. जाहिद ने सामने बाग में अपनी मां को ईट से कूच दिया। इससे उसकी मौत हो गई थी। छोटे वसीम की तहरीर पर पुलिस ने बड़े बेटे मो. जाहिद व उसकी पत्नी रूबीना बेगम के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश हो रही थी। सोमवार की रात को पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल कालेज के समीप से गिरफ्तार किया। पूछता...