गुड़गांव, जुलाई 28 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के वार्ड नंबर 21 स्थित स्पोर्ट्स विला सोसाइटी के टावर नंबर जी 408 में चार दिन पहले हुई 24 वर्षीय महिला शालिनी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अभी तक हरियाणा पुलिस के ही एक सिपाही को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राजस्थान के बयाना के गांव भालौट निवासी शालिनी के भाई ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन की हत्या उसके ननदोई ने की है। पुलिस ने आरोपी, पलवल में तैनात हरियाणा पुलिस के नांगल चौधरी के गांव बाया की ढाणी निवासी सिपाही रविंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से बच रहा है। पुलिस की गठित टीमें पिछले चार दिनों से राजस्थान के जयपुर समेत अन्य शहरों में लगातार छापामारी कर रही हैं। हालांकि, हर बार हत्यारोपी सिपाही रविंद्र पुलिस के चंगुल से निकलने में ...