मैनपुरी, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरपरी में सड़क के किनारे झाड़ियों में 40 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद हुआ। विवाहिता की हत्या करके शव फेंका गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। शव की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो पायी। जानकारी पाकर एसपी, एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। सोमवार की सुबह लोग खरपरी में सड़क के किनारे टहलने निकले। तभी उनकी नजर झाड़ियों में महिला के शव पर पड़ी। महिला के शरीर पर रानी कलर का सूट और गुलाबी कलर की सलवार थी। गले में पीले रंग के दुपट्टे से फंदा लगाया गया। जिससे उसकी मौत होने की बात सामने आयी है। उसके चेहरे के बाएं हिस्से पर चोटों के निशान मिले हैं। माना ये भी जा रहा है कि उसे किसी वाहन से सड़क पर फेंका गया...