एटा, सितम्बर 24 -- महिला की हत्या कर शव फेंकने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतिका के भाई ने महिला के पति, देवर और महिला सहित पांच आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में जांच करते हुए संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। अवैध संबंध में हत्या का आरोप लगाया था। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव गोकुल फरीदा निवासी जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बहन आकांक्षा की शादी पंकज राजपूत निवासी छितौनी कोतवाली देहात के साथ की थी। 22 सितंबर को गांव छितौनी के पास सर्विस रोड पर महिला का शव मिला था। आरोप है कि आरोपी पंकज, भाई सतेन्द्र, इसकी पत्नी मधु, ज्ञान देवी पत्नी लखपत सिंह, प्रीति पत्नी अमर सिंह ने मिलकर बहन आकांक्षा की हत्या की थी और हत्या के बाद शव...