लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। सैरपुर स्थित नायक हॉस्टल में रहने वाले युवकों ने विवाद के बाद फार्मा कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर की पत्नी की गोली मार कर हत्या की थी। 22 मार्च को हुई वारदात में पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल भेजा था। वहीं, फरार आरोपित को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। एसओ मनोज कुमार कोरी ने बताया कि 22 मार्च की रात बृजधाम कॉलोनी में सेल्स मैनेजर श्याम जी श्रीवास्तव की पत्नी सारिका श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या हुई थी। इस वारदात में विकासनगर निवासी लैब कर्मी चंद्रसेन वर्मा शामिल था। जो घटना के बाद भाग गया था। एसओ ने बताया कि 25 मार्च को हत्या में शामिल कार्तिकेय गुप्ता, अमन गुप्ता, मोहित मिश्र, संदीप सिंह चौहान और पुनीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, चंद्रसेन की तलाश पुलिस कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...