हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सासनी क्षेत्र के नगला कस दरकौला में गोली मारकर महिला की हत्या किए जाने के मामले में फरार आरोपी पति, सास-ससुर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसे लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच भी कर रही है। गांव नगला कस दरकौला निवासी 35 वर्षीय अनीता देवी पत्नी अंकुश की शनिवार की शाम करीब चार बजे गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता नागेंद्र पाल सिंह ने बेटी के पति अंकुश व उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि करीब 16 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी अंकुश के साथ की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बेटी को परेशान करते थे। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने ब...