पीलीभीत, मई 31 -- महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पूरनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर गैरजनपद भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज निवासी 48 वर्षीय उषा देवी पत्नी हरिशंकर की गुरूवार को दो युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। दोनों युवक खुले में नशा कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पूरनपुर कोतवाली में हरिशंकर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई थी। एएसपी विक्रम दहिया ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी अमित कुमा...