मिर्जापुर, मार्च 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। महिला की सूजा घोंपकर हत्या व उसके शव को गेहूं के खेत में फेंकने वाले प्रेमी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त सूजा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी प्रेमी के साथ महिला तीन वर्षों तक लिव इन रिलेशन में थी। रविवार को एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि 28 फरवरी को मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुटिया गांव स्थित गेहूं के खेत में एक महिला का शव मिला था। जिसकी हत्या कर शव फेंका गया था। उसी दिन सुबह देहात कोतवाली के बरकछा के पास हाईवे के नीचे एक सात वर्षीय बालक जख्मी हालत में मिला था। उपचार के बाद बालक ने अपना नाम रौनक, घर भदोही व मां को मार डालने की बात बताई। तब पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़ते हुए छानबीन की तो ...