बागपत, जुलाई 31 -- पुसार गांव में वृद्धा की हत्या में शामिल रहे बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है। वृद्वा के हत्यारोपी सूरज ने बताया कि जब फूलवती को खाना देने जाता था तो यही कहती थी की तेरे से कब पीछा छूटेगा। पुसार गांव निवासी फूलवती उर्फ फुल्लो 85 वर्ष पत्नी बीर सिंह की मंगलवार देर शाम रिश्ते के पोते ने गर्दन में फावड़ा मार कर हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी रिश्ते के पोते सूरज एवं घटना के सबूत मिटाने का प्रयास करने के आरोपी प्रेम को गिरफ्तार कर लिया था। दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी सूरज मृतक फूलवती का रिश्ते में पोता लगता था। सूरज कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई पड़ रहा बताया गया है। मंगलवार देर शाम सूरज न...