लखीमपुरखीरी, नवम्बर 4 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना फरधान क्षेत्र के नयागांव कैमहरा निवासी एक महिला सोमवार को अपने बेटे और बहू के साथ बाइक से पढुआ थाना क्षेत्र के गांव जम्हौरा स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। ढखेरवा चौराहे के आगे आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। नयागांव कैमहरा निवासी श्याम सुंदर की 55 वर्षीय पत्नी करूणा शुक्ला सोमवार को अपने बेटे शिवेन्द्र और बहू के साथ बाइक से पढुआ थाना क्षेत्र के गांव जम्हौरा स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही शिवेन्द्र ढखेरवा चौराहे से थोड़ी दूर आगे पहुंचा था, अचानक सड़क पर आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करूणा की मौत हो गई, जबकि बेटा और बहू को गंभी...