श्रावस्ती, अक्टूबर 10 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार में शुक्रवार को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण संबंधी बैठक हुई। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर केंद्रित मिशन शक्ति फेज-5 व उससे संबंधित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही समाज में उनके योगदान तथा स्वालंबन के महत्व को प्रस्तुत किया गया। एडीएम न्यायिक अशोक कुमार ने कहा महिला की सुरक्षा व सम्मान समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं की स्वालंबन और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों और युवाओं में महिला सम्मान के महत्व को समझाने और उन्हें जागरूक करने के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने महिलाओं और बच्चों क...