लखनऊ, मई 16 -- राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा यूपी से सात महिला अफसरों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ यूपी को सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मियों वाला राज्य बताकर सराहना भी की गई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिलाओं की सुरक्षा जब पूरी तरह से सुनिश्चित हो जाएगी, तब ही सशक्तीकरण सार्थक होगा। महिला पुलिस बल की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। इन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। ये बातें चेन्नई में आयोजित 11वें राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन में कही गई। यूपी की सात महिला अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने इस सम्मेलन में शिरकत की थी। यूपी में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी होने की सराहना भी इस सम्मेलन में की गई। सम्मेलन का उदघाटन केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। सम्मेलन में पुलिसिंग में विशिष्ट योगदान देने ...