शामली, दिसम्बर 6 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव अट्टा में बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर खेत में गिरने से एक विधवा महिला की करीब सात बीघा खड़ी गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उचित मुआवजे की मांग की है। गांव अट्टा निवासी कैलाशो पत्नी स्वर्गीय कटार सिंह विधवा हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण खेती से करती हैं। उनके खेत गांव के बाहरी छोर पर स्थित हैं, जिनके ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन गुजर रही है। कुछ दिन पूर्व अचानक विद्युत लाइन का तार टूट गया और खेत में जा गिरा। तार गिरते ही चिंगारी उठी और देखते-देखते पूरी सात बीघा गन्ने की तैयार फसल आग के गोले में बदल गई। पीड़िता कैलाशो ने बताया कि इस हादसे से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी शामली को प्...