देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। घर की सफाई के दौरान महिला को सर्प ने डंस लिया। महिला के शोर करने पर पहुंचे परिजनों ने सर्प को पकड़ लिया और डिब्बा में सर्प को रख महिला के साथ ही महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंच गए। सर्प को डिब्बा में देख स्वास्थ्यकर्मी भी घबरा गए और फिर सर्प वाला डिब्बा बाहर रखवा दिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद परिवार में मातम छा गया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के धनौती गांव की रहने वाली रमावती देवी(55) पत्नी रमाशंकर मंगलवार की दोपहर में घर की सफाई कर रहीं थी। सफाई करने के दौरान अचानक बाक्स के नीचे छिपा सर्प बाहर निकला और उन्हें काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन सर्प को हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिए और उसे एक डिब्बा में बंद कर महिला के साथ ही मेडिकल कालेज पहुंच गए। डिब...