एटा, जुलाई 2 -- जैथरा। गांव धुमरी में महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने मौत पर संदेह जताया। इसके बाद ससुरालीजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना जैथरा के गांव धुमरी निवासी सुमन (33) पत्नी आशाराम को रविवार रात को सर्प ने काट लिया। जानकारी होने के बाद परिवारीजन बायगीरों के पास ले गए। बायगीरों ने अस्पताल में दिखाने के लिए कहा। सोमवार सुबह परिवारीजन महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिवारीजन शव को गांव ले गए। जानकारी पर मायके वाले जिला फर्रुखाबाद थाना कंपिल के गांव नगला भूड से आए और मौत पर संदेह जताया। ससुरालीजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। प...