गंगापार, सितम्बर 26 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सोते समय चारपाई पर चढ़कर सांप ने महिला को डस लिया। जानकारी होते ही परिजन इलाज के लिए कई जगह लेकर गए, लेकिन महिला की मौत हो गई। घटना मेजा तहसील क्षेत्र के गोसौरा कलां गांव में गुरुवार रात हुई। गोसौरा कलां गांव निवासी विनोद कुमार आदिवासी की 38 वर्षीय पत्नी अनीता को सोते समय चारपाई पर चढ़कर सांप ने कई बार डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और इलाज के लिए लेकर कई जगह गए। झाड़-फूंक और उपचार कराने के बाद दवा भी पिलाई, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर अनीता को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। अनीता अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गई हैं। मां की मौत...