सीधी, जुलाई 11 -- मध्य प्रदेश की एक महिला की सड़क बनवाने की मांग पर बीजेपी के सांसद ने हैरान करने वाला जवाब दिया है। सांसद राजेश मिश्रा ने महिला से कहा है कि वह डिलीवरी का डेट बता दें, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। हमारे पास सारी व्यवस्था है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सड़क बनवाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लीला साहू के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने अजीबोगरीब सलाह दी है। सांसद ने कहा कि वह डिलीवरी डेट बता दें, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। हमारे पास सारी व्यवस्था है। लीला साहू लगातार सड़क बनवाने की मांग कर रही है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर जनप्रतिनिधियों से सवाल किया था। दरअसल, सीधी की लीला साहू सड़क बनवाने की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। उन्होंने पहले भी वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्...