बांका, जनवरी 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में पिछले शनिवार को एक महिला की संदेहास्पद मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मृतका चंदा कुमारी के भाई बांका थाना क्षेत्र के ककवारा गांव के रामविलास पासवान ने पति गुंजन पासवान, सास मीना देवी, ससुर लक्ष्मण पासवान एवं देवर रूपेश पासवान आदि के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति एवं सास को गिरफ्तार किया तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...