बांका, नवम्बर 25 -- धोरैया के पड़रिया गांव का मामला धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव पंचायत अंतर्गत पड़रिया गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका 24 वर्षीय काजल देवी इसी गांव निवासी नवीन राय की पत्नी थी। घटना रविवार देर रात्रि की बताई जाती है। सूचना मिलते ही धोरैया थाना पुलिस सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की जानकारी मिलने पर बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचे। वहीं काजल के माता-पिता भी पहुंच गए। उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीणों के अनुसार, काजल और उसके पति के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। कुछ लोगों का कहना है कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध की बात सामने आती रही...