बक्सर, अगस्त 14 -- पेज तीन के लिए ---- छानबीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति- सास को किया गिरफ्तार नामजद कर हत्या करने का आरोप लगाए हुए प्राथमिकी दर्ज कराई नावानगर, एक संवाददाता। सिकरौल थाना के बड़कागांव में एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या करने आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए सिकरौल पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है, कि विवाहिता मौत बीमारी के चलते हो गई है। पुलिस ने बताया कि मौत के बाद ससुरालवालों ने मृतका के मायके वालों को खबर नहीं दी। वहीं, दाह संस्कार करने के लिए बक्सर लेकर चले गए थे। मृतका की मां की सूचना पर बक्सर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे ...