पाकुड़, अक्टूबर 13 -- हिरणपुर। बाजार स्थित थानापाड़ा मुहल्ले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान आकाश साव की पत्नी बिंजु देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। जिसे नीचे उतार कर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिंजु देवी को अक्सर प्रताड़ित किया जा रहा है। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी...